रोटरी क्लब अपना ने असहाय परिवारों में खाद्य सामग्री मिठाई व राखी का वितरण किया
200 परिवारों के भाइयों की कलाई सुनी ना रहे रोटरी क्लब ने रखा सुनी कलाई का ध्यान
मेघनगर। राखी की चमक व उत्सव की धूम भाई बहनों के बीच का स्नेह रक्षा का बंधन उसी उत्सव को राखी कहते है। मेघनगर नगर के असहाय परिवारों मैं भी भाइयों की कलाई कोरोना काल की मार मैं सुनी नहीं रहे इसका पूरा ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने राखी के त्यौहार पर असहाय 200 से अधिक परिवार को 1 माह तक का खाद्य सामग्री मिठाई व राखी का वितरण विजन गांव गांव फलिए मोहल्ले में जाकर किया। रोटरी क्लब अपना नगर व अंचल में त्यौहार व सद्भावना पर्यावरण के प्रति व अध्यात्म एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति भी नियंत कुछ न कुछ गतिविधियां संचालित कर रहा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया संस्थापक भारत मिस्त्री रो. सुमित जैन रो. जयंत सिंघल रो मांगीलाल नायक आदि उक्त सामग्री वितरित करने असहाय परिवारों के बीच पहुंचे तो ग्रमीणों की खुशी का तो कोई ठिकाना ना रहा। ग्रामीणों ने भावुक होकर रोटरी क्लब अपना कि उक्त पहल की सराहना की नगर के शीतला माता क्षेत्र व बिजासन माता क्षेत्र तेजाजी मंदिर पलिया कालका माता फलिया रम्भापुर ग्रामीण घोसलीया गुजरपाड़ा आदि स्थानों पर जाकर सामग्री वितरित की गई। कश्मीर वसुनिया कृष्णा बाबू रसू रमेश काली शिवा गुड्डी थान सिंह आदि बच्चों सहित सभी को प्रसन्न भाव से सामग्री देते हुए खुशी प्रकट कर रहे थे। असहाय परिवारों पर उक्त मुस्कान व राखी का त्यौहार सद्भावना राखी त्योहार मनाने की रक्षाबंधन के पूर्व उक्त पहल किरण की सभी सराहाना कर रहे हैं।
सेवा भारती की स्वदेशी राखियां रोटरी क्लब अपना ने खरीदी
उक्त राखी वितरित में विशेष बात यह है की बड़ा घोश्लया स्थित सेवा भारती वनवासी सशक्तिकरण केंद्र पर स्वदेशी वस्तुओं से निर्मित ग्रामीण वनवासी बच्चों द्वारा सुदर सुदर रखीयो को निर्मित कर बकायदा जिले के विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर विक्रय कर रहा है। रोटरी क्लब अपना द्वारा सशक्तिकरण केंद्र से सशुल्क राखी खरीद कर असहाय 200 परिवारों को निशुल्क वितरित की। सेवा भारती सशक्तिकरण केंद्र के संचालक व्यवस्थापक पीयूष साहू के अनुसार उक्त राखियां केंद्र के अंतर्गत रह रहे ग्रामीणों व वनवासी केंद्र में रह रहे बच्चों ने बनाई है। इस तरह उक्त राखी वितरण में स्वदेशी अपनाओ चाइना को दूर भगाओ का संदेश भी देखने को मिला एवं आत्म निर्भर भारत में एक नया पायदान वह वासुदेव कुटुंबकम के भी दर्शन हुए । असहाय परिवारों के बीच रोटरी क्लब द्वारा उक्त खाद्य सामग्री मिठाई व राखी वितरण कार्यक्रम एक अनूठा सेवा संस्कार व आम जनों के बीच भी सुरक्षा सूत्र के साथ अपनेपन का संदेश दिया। इस अवसर पर विशेष रुप से कवि निसार पठान पत्रकार भूपेंद्र बरमंडलिया रोटरी क्लब अपना की टीम के साथ सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित रहे।
आपकी राय