केंद्रीय विद्यालय 12वीं में 17 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर- वृद्धि जैन 95.8 प्रतिशत नंबर के साथ अव्वल
झाबुआ। 30-30-40 पद्धति से तैयार 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई ने शुक्रवार शाम जारी कर दिया। इस पद्धति से जिले में कोई स्टूडेंट्स फेल नहीं हुआ। टॉपर्स सूची में जिन छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई,वह रिजल्ट से खुश तो दिखे लेकिन उनके मन में इस बात का मलाल था कि अगर एग्जाम होते तो हमें लगता कि हमने जो मेहनत की,वह साकार हुई।
वृद्धि जैन 95.8 प्रतिशत नंबर के साथ अव्वलसंकायवार देखें तो साइंस व कॉमर्स में टॉपर्स बेटियां ही रहीं। इस बार कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। केंद्रीय विद्यालय में कॉमर्स की वृद्धि जैन 95.8 प्रतिशत नंबर के साथ अव्वल रही। साइंस में पहले नंबर पर तीन विद्यार्थी स्वरा कोठारी,चेतन जैन और भूमिका वर्मा 95.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे। केंद्रीय विद्यालय में 17 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए। यहां 12वीं में 69 विद्यार्थी थे।
एग्जाम देकर टॉपर्स बनती तो लगता मेरी मेहनत का फल मिला है
कॉमर्स स्ट्रीम में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा वृद्धि जैन ने कहा कि टॉपर्स सूची में जगह बनाना हर स्टूडेंट्स की चाहत है। मुझे भी अच्छा लग रहा है। मन में सिर्फ एक ही मलाल है कि अगर एग्जाम होते तब इतने अच्छे अंक आते तो मुझे वाकई लगता कि मेरी मेहनत साकार हुई है। एग्जाम होते तो शायद और बेहतर कर सकते थे। बहरहाल कोविड-19 संकट से पूरा देश जूझ रहा है,ऐसे में स्टूडेंट़्स की सुरक्षा भी जरूरी थी। खैर अब सीपीटी एग्जाम देकर माता-पिता सहित झाबुआ का नाम रोशन करना मेरा अगला लक्ष्य है।
केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई 12वीं का परिणाम
- कॉमर्स विषय
- वृद्धि जैन 479 95.8 प्रतिशत
- सोमिल खुराना 478 95.6 प्रतिशत
- ऋषभ कटकानी 477 95.4 प्रतिशत
- कुशाग्र जैन 477 95.4 प्रतिशत
- अनुज भंडारी 477 95.4 प्रतिशत
- विज्ञान विषय
- मुस्कान जैन 478 95.6 प्रतिशत
- स्वरा कोठारी 478 95.6 प्रतिशत
- भूमिका वर्मा 478 95.6 प्रतिशत
आपकी राय