पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने जीते 8 मैडल
झाबुआ। 31 जनवरी को वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया के तत्वाधान में पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन इंदौर में किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों द्वारा इस प्रतियोगिता में सब जूनियर/ जूनियर / सीनियर विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया। जिसमें झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्गो में शानदार दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीते। जिसमें महिला वर्ग में झाबुआ से मीनाक्षी डोडियार द्वारा गोल्ड मेडल शिवानी भूरिया द्वारा सिल्वर मेडल किरण बारिया, प्रियंका बारिया द्वारा ब्रांज मेडल प्राप्त किया गया. वही पुरुष वर्ग में झाबुआ के गुलाब सिंह द्वारा गोल्ड मेडल उमेश मेडा, चिराग बारिया थांदला द्वारा सिल्वर मेडल बाबू खपेड़ द्वारा ब्रांज मेडल प्राप्त किया। दिनेश सिंगार रानापुर द्वारा क्वालीफाइंग कर झाबुआ का नाम रोशन किया गया।
जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ द्वारा वर्षों से विभिन्न खेलो जैसे बॉडीबिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती हेतु निशुल्क प्रशिक्षण व प्रोत्साहन राशि राष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सुशील वाजपेई के मार्गदर्शन में दिया दिया जाता रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप झाबुआ जिले से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी तैयार होकर प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर एवं सफलता अर्जित करने पर खिलाड़ियों को जय बजरंग व्यामशाला के ललित शर्मा, मनोज मेहता, प्रकाश चौहान, उमंग सक्सेना, प्रदीप रुनवाल, मनीष व्यास दिनेश सक्सेना, यशवंत भंडारी, वीरसिंह भूरिया, पंकज कोठारी, हेमंत पवार आदि द्वारा बधाई दी गई. जय बजरंग व्यामशाला स्वस्थ युवा - शक्तिशाली भारत की कल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है.
आपकी राय