खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने पर अधीक्षिका किरणबाला चौहान तत्काल प्रभाव से निलंबित
खाद्यान्न को पिकअप वाहन में भरकर बाजार में अनाधिकृत रूप से विक्रय करने का अवैधानिक कार्य किया गया था।
झाबुआ। कलेक्टर रोहित सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास थांदला की अधीक्षिका किरणबाला चौहान को खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में चौहान उच्च माध्यमिक शिक्षक केजीबीवी बालिका छात्रावास थांदला का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
यह कार्यवाही खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने का मामला संज्ञान में आने पर अधीक्षिका के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। अधीक्षिका द्वारा विद्यार्थियों के लिए भण्डारित खाद्यान्न को एसएमडीसी की सर्वानुमति लिए बगैर ही पिकअप वाहन में भरकर बाजार में अनाधिकृत रूप से विक्रय करने का अवैधानिक कार्य किया गया था।
आपकी राय