गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल शासकीय महाविद्यालय पर संपन्न

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, संयुक्त परेड की सलामी, परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया.

झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने रविवार को यहां शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर 26 जनवरी के मुख्य समारोह का अंतिम रिर्हसल किया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, संयुक्त परेड की सलामी, परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह ईस्क्या, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.जी. शाक्य, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजयसिंह चौहान, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक सुश्री गीता दुबे, श्री लोकेन्द्र सिंह ने किया।

Jhabua News- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल शासकीय महाविद्यालय संपन्न




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें