कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा रंगपुरा में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय परीक्षण शिविर का जायजा लिया
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को दिव्यांगजनों को कृत्रिम/सहायक अंग उपकरण वितरण के लिए रंगपुरा में जिला विक्लांग पुनर्वास केन्द्र पर आयोजित खण्ड स्तरीय शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सिंह ने शिविर में दिव्यांगजनों व उनके परिवारजनों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। शिविर स्थल के सामने मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों को मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे कार्ड के संबंध में जानकारी दी और इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाने के लिए समझाईश दी। साथ ही इस कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में भी दिव्यांगजनों को अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक समाजिक न्याय को निर्देश दिए हैं कि वे इस शिविर में ग्रामीणों के लिए पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए। उप संचालक सामाजिक न्याय ने कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया कि दिव्यांगजनों को बैटरी की ट्रायसिकल उपलब्ध कराने पर दिव्यांगजनों को चलने में और आसानी होगी। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने बैटरी की ट्रायसिकल दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाने की बात की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री चन्दरसिंह मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आपकी राय