कलेक्टोरेट स्पोटर्स के 5 दिवसीय क्रिकेट टुनामेंट में रोजाना हो रहे रोमांचक मुकाबले
कलेक्टर इलेवन टीम ने 12 रन से जीत हासिल की है।
झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ के तत्वाधान मे 11 वा विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टुनामेंट आनंद उत्सव ट्राफी का 24 दिसम्बर को पीजी काॅलेज मैदान पर खेले गए क्रिकेट मैंच का परिणाम उत्साह जनक रहा।
- मैंच नम्बर एक में पुलिस इलेवन-ए टीम तथा न्यायविभाग की टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें पुलिस इलेवन-ए टीम ने 3 ओवर और 2 विकेट पर 53 रन बनाए है। बल्लेबाज सुभाष ने 24 रन और गेंदबाज निसाद तथा सुनिल ने एक-एक विकेट लिया। न्याय विभाग इलेवन टीम ने 8 ओवर और 8 विकेट पर 47 रन बनाए है। बल्लेबाज निसाद ने 18 रन बनाए है। गेंदबाज सुभाष तथा रवि ने 3-3 विकेट तथा सुदर्शन ने 2 विकेट लिए है। इसमें पुलिस इलेवन ए टीम ने विजय हासिल की।
- मैंच नंम्बर दो ट्राईवल इलेवन बी टीम तथा मिक्स इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें ट्राईवल इलेवन बी टीम ने 7.2 ओवर और 5 विकेट पर 78 रन बनाए हैं। बल्लेबाज विकास ने 27 रन बनाए हैं। गेंदबाज लालू ने 3 तथा गामड ने 2 विकेट लिए है। मिक्स इलेवन टीम ने 8 ओवर और 5 विकेट पर 74 रन बनाए है। बल्लेबाज मिनीश चैहान ने 38 रन बनाए है। गेंदबाज संदीप ने 2 विकेट तथा कालू, विकास तथा प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया है। इसमें ट्राइवल बी टीम ने विजय हासिल की है।
- मैंच नम्बर तीन में कृषि इलेवन टीम तथा पुलिस इलेवन बी टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। कृषि इलेवन टीम ने 8 ओवर पर 6 विकेट और 62 रन बनाए है। बल्लेबाज लखन ने 19 रन तथा महेन्द्र ने 14 रन बनाए है। गेंदबाज बिशन ने 3 तथा अमित ने 2 विकेट लिए है। पुलिस इलेवन बी टीम ने 5.5 ओवर और 2 विकेट पर 63 रन बनाए है। बल्लेबाज सुरेश ने 30 रन तथा नानू ने 15 रन बनाए हैं। गेंदबाज महेन्द्र तथा रोहित ने एक-एक विकेट लिया है। इसमें पुलिस इलेवन बी टीम ने विजय हासिल की है।
- मैंच नम्बर चार में स्वास्थ्य इलेवन ए टीम तथा होमगार्ड इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें स्वास्थ्य इलेवन ए टीम ने 8 ओवर पर 6 विकेट पर 107 रन बनाए है। बल्लेबाज योगेन्द्र ने 40 राहुल इश्क्या ने 21 तथा संदीप ने 23 रन बनाए है। गेंदबाज प्रदीप ने 3 प्रकाश ने 2 और सुनिल ने 1 विकेट लिया है। इसी प्रकार होमगार्ड इलेवन टीम ने 8 ओवर और 6 विकेट पर 64 रन बनाए है। बल्लेबाज रविन्द्र ने 25 रन बनाए है। गेंदबाज राहुल गणावा तथा संदीप चैपडा ने 2-2 तथा अनिल तथा संदीप ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया है। इसमें स्वास्थ्य इलेवन ए टीम विजय रही है।
- मैंच नम्बर पांच विद्युत इलेवन टीम तथा काॅलेज इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें विद्युत इलेवन टीम ने 8 ओवर और 56 रन बनाए है। बल्लेबाज मुकेश ने 28 रन बनाए है और गेंदबाज कोमल, मुकेश, अमित तथा धर्मेश ने एक-एक विकेट लिया है। इस मैंच में काॅलेज इलेवन टीम 36 रन से जीती है।
- मैंच नम्बर छः अध्यापक इलेवन टीम तथा नगरपालिका इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमें अध्यापक इलेवन टीम ने 8 ओवर और 7 विकेट पर 92 रन बनाए है। बल्लेबाज सुरेन्द्र पाल ने 26 रन तथा योगेश ने 18 रन बनाए है। गेंदबाज खुमान तथा दिनेश ने एक-एक विकेट लिया है। नगरपालिका इलेवन टीम ने 8 ओवर और 2 विकेट पर 122 रन बनाए है। बल्लेबाज सुरेश ने 49 रन तथा महेश ने 34 रन बनाए है। गेंदबाज राहुल ने 5 विकेट तथा प्रकाश शेलु तथा भुरालाल ने एक-एक विकेट लिया है। इसमें नगरपालिका इलेवन टीम ने 30 रन से मैंच जीता है।
- मैंच नम्बर सात ट्राइबल इलेवन बी टीम तथा फारेस्ट इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। ट्राइबल इलेवन बी टीम ने 101 रन बनाए है। बल्लेबाज रूपम ने 38 रन तथा विकास ने 27 रन बनाए है। बल्लेबाज कालू ने 3, विकास ने 2 सम्भव ने 2 संदीप ने एक विकेट लिया है। फारेस्ट इलेवन टीम ने 8 ओवन और 7 विकेट पर 100 रन बनाए है। बल्लेबाज विजय ने 29 रन, संदीप ने 40 रन बनाए है। गेंदबाज विजय ने 2 दिलीप, राकेश तथा संदीप ने एक-एक विकेट लिया है। इस मैंच में ट्राइवल इलेवन बी टीम ने 5 विकेट से मैंच जीता है।
- मैंच नम्बर आठ न्याय विभाग की टीम तथा कलेक्टर इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया। जिसमे न्यायविभाग टीम ने 8 ओवन और 5 विकेट पर 70 रन बनाए है। बल्लेबाज आमीन ने 30 रन तथा निसार ने 24 रन बनाए है। गेंदबाज दिलीप कुशवाह ने 3 सुनिल तथा पर्वत ने 2-2 विकेट लिए है। कलेक्टर इलेवन टीम ने 8 ओवर और 7 विकेट पर 82 रन बनाए है। बल्लेबाज मनीष ने 34 तथा जीमी ने 30 रन बनाए है। गेंदबाज राहुल ने 3, विजय तथा कप्तान लाला ने एक-एक विकेट लिया है। कलेक्टर इलेवन टीम ने 12 रन से जीत हासिल की है।
आपकी राय