पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों- कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई..
झाबुआ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम माप दण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को जिले में भी सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों- कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिले में सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई।
आपकी राय