जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को
झाबुआ। राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के सांस्कृतिक क्षेत्र में उद्यामान 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सामुदायिक भवन पुलिस लाईन झाबुआ में किया जावेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले ने अवगत कराया कि इस युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु का कोई भी युवा कलाकार चाहे वे अध्ययनरत हो, गैर अध्ययनरत, कार्यरत, शहरी, ग्रामीण आदि युवा उत्सव में भाग ले सकते है। युवा उत्सव में शास्त्रीय वाद्य यंत्र, सितार, बांसूरी, गिटार, तबला, हारमोनियम, शास्त्रीय नृत्य-भरत नाट्यम, कत्थक, शास्त्रीय गायन-हिन्दुस्तानी शैली आदि को सम्मिलित किया गया है।
युवा उत्सव में सहभागिता करने के लिए युवाओं को अपने साथ दो फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंक सूची की छायाप्रति तथा वाद्य यंत्र लाना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा वाद्य यंत्र उपलब्ध नहीं कराया जावेगा। युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार 29 दिसम्बर 2020 तक कार्यालय जिला खेल अधिकारी, बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के पीछे कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
आपकी राय