कलेक्टर रोहित सिंह ने आनंद उत्सव ट्राफियो का अनावरण किया
झाबुआ। कलेक्टर रोहित सिह ने सोमवार को यहां कलेक्टोरेट परिसर में आनंद ट्राफी उत्सव के तहत कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ का अनावरण किया। यह आनंद ट्राफी उत्सव 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा। इसके लिए 20 टीमें गठित की गई है। यह ट्राफी उत्सव पीजी काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा। श्री सिंह ने अधिकारियों को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर जिले में पदस्थ सहायक कलेक्टर आकाश सिंह (आईएएस), पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत (आईएएस), अपर कलेक्टर बीएस बघेल, एसडीएम थान्दला अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर ओमप्रकाश गर्ग, तहसीलदार मेघनगर शक्ति सिंह चौहान, नायब तहसीलदार अजय चौहान, कलेक्टोरेट कार्यालय अधिक्षक नरेन्द्र परमार, जिला नाजीर राकेश सोनी, कलेक्टर स्टेनो रितेश डामोर, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्र गडरिया आदि की उपस्थिति में अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
11वाॅ अन्तर्विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 दिनांक 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2020 तक खेल मैदान शहीद चन्दशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। प्रथम पुरूस्कार 10000 रूपये स्वर्गीय विजय परमार (पुलिस आरक्षक) की स्मृति में द्वितीय पुरूस्कार 5000 रूपये स्वप्निल सक्सेना अभिभाषक से प्रदान किये जावेंगे। प्रतियोगिता में कुल 20 विभागो की टीमें भाग ले रही है, क्लब के सभी सदस्यो विभाग प्रमुख को विशेष सहयोग हेतु मोमेण्टो स्वर्गीय मदन सिंह गौड (समाजसेवी) की स्मृति में रवीन्द्र तॅवर दरबार की ओर से प्रदान किये जावेंगे।
20 टीमो के विभाग
पुलिस, न्याय विभाग, राजस्व, कृषि विभाग, ट्राइबल विभाग, पीजी काॅलेज, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड , वन विभाग की टीमो के कप्तान उपस्थित थे। इस अवसर पर कपिल साहू, भूपेन्द्र मेढा, नजरू मेढा, प्रदीप रामावत, लाला कप्तान, नरेश राजपुरोहित, संजय सोलंकी, भूपेन्द्र बरर्डे, नितेश माहेष्वरी, अर्पित तिवारी आदि मौजूद थे। संचालन सवेसिंह गामड द्वारा किया व आभार जितेन्द्र शक्तावत द्वारा माना गया ।
आपकी राय