सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये तीन किस्तो में देने की घोषणा की गई है।

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर आयोजित किसान सम्मेलन का भगवान बलराम की प्रतिमाह पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। श्री डामोर ने इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्रामीणजन इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर उचा उठाए। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत गांव-गांव में सड़कों की जाल बिछाई गई है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। शासन द्वारा कृषि आय को दुगूनी करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए जितनी लागत आती है उसका डेढ़ गुना समर्थन मूल्य रखा है।  

श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधी की योजना लागू की है। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये तीन किस्तो में देने की घोषणा की गई है। इस योजना का क्रियान्वयन भी आरम्भ कर दिया गया है। जिसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष 4 हजार रूपये प्रति किसान दिया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों की माली हालत मे सुधार लाने के लिए हर सम्भव कोशिस की जा रही है। श्री डामोर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित मे नया कानून लागू किया है। इस कानून के तहत किसान पूरे देश मे कही भी अपनी उपज बैंच सकता है। जमीन को मुनाफे पर दे सकता है। फसल बौंने से पहले अनुबंध कर लेता है और फसल पककर तैयार होने पर अनुबंध के मुताबिक फसल बैच सकेगा।

सांसद श्री डामोर एवं कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अतिवृष्टि एवं कीट प्रकोप से फसल क्षति से प्रभावित 355 किसानों को 15 लाख 14 हजार 510 रूपये की राशि के   स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसी प्रकार इस कार्यक्रम में 13 किसानों को भारत सरकार की साॅईल हैल्थ कार्ड स्कीम अंतर्गत मृदा सवास्थ्य कार्ड तथा 11 किसानों को पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग द्वारा किसान के्रडिट कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का परम्परानुसार पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया।

इस सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश कुण्डल ने किया और अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा ने आभार व्यक्त किया।

Jhabua News- सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने किसान सम्मेलन का शुभारम्भ किया

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें