पूर्व मंत्री एवं विधायक तुलसी सिलावट, जिला भाजपा द्वारा पत्रकारवार्ता का किया गया आयोजन
इंदौर में 16 दिसंबर को होगा संभाग स्तर का किसान सम्मेलन, पूर्व मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसी सिलावट ने मंडलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर सम्मेलन हेतु प्रभारियो की नियुक्तियां की गई
झाबुआ। मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट 14 दिसंबर, सोमवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय झाबुआ पर लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर हाॅल ही में प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा घोषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षों एवं भाजपा-भाजयुमों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग दो सत्रों में लेकर मुख्य रूप से इस दौरान आगामी 16 दिसंबर को इंदौर में होने वाले संभाग स्तर के किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में किसानो की सहभागिता हेतु प्रभारी नियुक्त किए। इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से आरएसएस से जुडे संतोष मेहता भी उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं सांवेर विधायक श्री सिलावट अपने संक्षिप्त दौरे पर सोमवार को झाबुआ आए। उनका आगमन का मुख्य उद्देष्य मप्र एवं देश में किसानो को जो कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा जबरन भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है एवं केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण तथा हितकारी कृषि विधयेक बिलों को किसान विरोधी बिल बताकर देश में जबरन माहौल बनाया जा रहा है। इस हेतु किसानो को जागरूक करना रहा। इसी को लेकर 16 दिसंबर, बुधवार को इंदौर में संभाग स्तर का जो जागरूक सम्मेलन किया जा रहा है, उसमें किसान एवं ग्रामीणजनों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता रह सके और यह सम्मेलन भव्य स्तर पर सफल हो सके, इस हेतु उन्होंने झाबुआ पहुंचकर झाबुआ जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अनुशंसा एवं सहमति पर हाल में ही घेाषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षों के साथ भाजपा, भाजयुमो के पदाधिकारी-कार्यकर्ता का प्रशिक्षण वर्ग लेकर इन कृषि विधेयक बिलो के संबंध में जानकारी देकर उन्हें किसानों को इस संबंध में जागरूक करने हेतु आव्हान किया।
कांग्रेस और विपक्षी दल किसानों में जो भ्रम फैला रहे है, उसमें उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी
पत्रकारवार्ता में सिलावट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हमेशा किसानों का भला चाहा है। यह दो महत्वपूर्ण कृषि विधेयक बिल भी किसानों के लिए लाभकारी बिल होकर देश और मप्र तथा झाबुआ जिले के भी प्रत्येक किसानों को लाभ मिल सके, ऐसे केंद्र सरकार और मप्र सरकार के प्रयास है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल एकजुट होकर इस बिल के समर्थन में किसानों को गुमराह कर भ्रम फैला रहे और जो साजिश रच रहे है, उसमें हम उन्हें कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
देश में 80 लाख किसानों को मिल रहा लाभ
सिलावट ने आगे बताया कि कृषि विधेयक बिलों में किसानो के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश के 80 लाख किसानो को इसका लाभ मिल रहा है। सरकार की योजना प्रत्येक किसान तक पहुंचकर उन्हें लाभान्वित करने की है। विपक्षी दलों के भ्रम का पर्दाफाश करने के लिए 16 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे से इंदौर में संभाग स्तर का किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जिसे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं मप्र शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे। इंदौर संभाग, जिसमें झाबुआ जिला भी सम्मिलित है, सभी किसान भाईयों की इसमें शत-प्रतिशत सहभागिता ही हमारा लक्ष्य है।
पुनः मंत्री बनाने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व की
पत्रकारो द्वारा पूर्व मंत्री श्री सिलावट से उन्हें मप्र सरकार में पुनः मंत्री बनाए जाने की बात पूछने पर उन्होंने बताया कि यह केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व तय करेगा और मंत्री पद नहीं दिए जाने पर इस्तीफे दिए जाने या विरोध आदि की बात से साफ इंकार किया। पत्रकारवार्ता में श्री सिलावट के साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ संतोष मेहता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के अतिरिक्त भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आदि भी उपस्थित थे।
प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी
प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस से जुड़े संतोष मेहता ने भी सभी में एकजुटता का बीजारोपण करते हुए कहा कि किसान ना कभी शोषित था और ना ही रहेगा। किसानों को जागरूक कर उन्हें सहीं मार्ग दिखाना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। देश का अन्नदाता यदि सक्षम और मजबूत होगा, तो देश का प्रत्येक नागरिक भी मजबूत होकर भारत का डंका पूरे विश्व में गूंजेगा। सत्र के दौरान मंडलों के अध्यक्षों एवं उपस्थित भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को 16 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में कृषकों की भीड़ जुट सके, इस हेतु प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, संगीता सोनी, जिला प्रभारी कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़, प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा किसाना मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह भाबोर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, सत्येन्द्र यादव, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, हेमन्द्र नाना राठौर, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, पपीष पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आपकी राय