प्रदेश में नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थांदला नगर परिषद सम्मानित

अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा बताया गया की असल में इस सम्मान के हक़दार हमारे नगर को स्वच्छ बनाने में कार्यरत सफाई कर्मचारीगण है.

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 1.05 करोड़ की राशी नगर में डामरीकरण कार्य हेतु स्वीकृत की गई

थांदला। नगर परिषद थांदला द्वारा वर्ष 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लिया जिसमे संभाग स्तर की नगरीय निकायों में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर जिले के साथ संभाग स्तर पर भी अपना परचम लहराया हे जिसके फलस्वरूप दिनांक 5 दिसंबर को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं सीएमओ अशोकसिंह चौहान, पार्षद रोहित बैरागी , यशदीप अरोरा को इंदोर के मिन्टो हाल में सम्मान समारोह में उपस्थित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ. उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने पर प्राप्त सम्मान उपरांत अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा बताया गया की असल में इस सम्मान के हक़दार हमारे नगर को स्वच्छ बनाने में कार्यरत सफाई कर्मचारीगण है जो दिन रात एक कर इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहे साथ ही इस नगर की जनता द्वारा भी पूर्ण सहयोग मिलता रहा। इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी कहा गया की पूर्व में इस अभियान को महत्वता नही दी जा रही थी किन्तु आज हमारे नगर परिषद  नगर पालिका भी इस और अग्रसर है साथ ही आज प्रदेश की जनता भी इस अभियान में सहयोग प्रदान कर रही है । 

      मुख्यमंत्री द्वारा मंच से सन्देश दिया और कहा गया की जहा स्वच्छता हे, वहा स्वास्थ हे , जहा स्वछता हे वहा समृद्धि हे, जहा स्वछता है, वहा भगवान विराजते है,  इसलिए हम हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखे और क्लीन और ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प ले। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा मुख्यमंत्री से भेट कर नगर में विभिन्न वार्डो में डामरीकरण कार्य हेतु 1.05 करोड़ की राशी हेतु मांग पत्र सोपा गया जिसे माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा स्वीकृत किया गया। बंटी डामोर द्वारा भाजपा सरकार को विकासशील सरकार बताते हुवे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद गुमानसिंह डामोर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर सभी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की पार्टी के वरिष्ठो द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन से आज नगर विकास की और अग्रसर हे और यही आशा हे की पार्टी के समस्त वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन इसी तरह मिलता रहे.

ThandlaNews-  प्रदेश में नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थांदला नगर परिषद सम्मानित
प्रदेश में नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थांदला नगर परिषद सम्मानित
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें