एबीवीपी झाबुआ की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर अध्यक्ष डॉ. कंचन चौहान व नगर मंत्री दर्शन कहार बने
कार्यक्रम में पिछले वर्ष का व्रत कथन वर्तमान नगर मंत्री दर्शन कहार ने किया जिसमें पिछले वर्ष हुए सभी कार्यक्रम का उल्लेख किया गया.
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो कि हमेशा छात्र एवं राष्ट्र हितों में काम करता है विद्यार्थी परिषद में प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारिणी गठित होती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एबीवीपी की नवीन कार्यकारिणी घोषित हुई। जिसका कार्यक्रम संघ कार्यालय झाबुआ में रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य भारत प्रांत के प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी झाबुआ विभाग के विभाग संयोजक विनय चौहान व विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा त्रिवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पिछले वर्ष का व्रत कथन वर्तमान नगर मंत्री दर्शन कहार ने किया जिसमें पिछले वर्ष हुए सभी कार्यक्रम का उल्लेख किया गया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी मदन वसुनिया ने गत वर्ष की नगर कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की व नवीन नगर अध्यक्ष के रूप में श्रीमती डॉक्टर कंचन चौहान एवं नगर मंत्री दर्शन कहार को बनाया।
वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती कंचन चौहान ने नगर की शेष कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नगर उपाध्यक्ष के रूप में सचिन सेन ,शैलेंद्र पवार, विनीत तिवारी व नगर सह मंत्री खुशबू पांडे ,रागिनी कटारा ,शुभम राव ,अभिषेक सोलंकी व कार्यालय मंत्री साकिब सैयद, सह कार्यालय मंत्री दिव्यांश का खपेड ,एस.एफ. डी. प्रमुख शिवानी पालीवाल ,एस. एफ. डी .प्रमुख मिताली पुरोहित ,एसएफएस प्रमुख कलम सिंह सोलंकी,सह एसएफएस प्रमुख केसर जमरा, कला मंच प्रमुख गरिमा सोनी, सह प्रमुख रिद्धि त्रिवेदी ,महाविद्यालय प्रमुख हर्षित सिसोदिया ,विद्यालय प्रमुख रोहित डामोर, छात्रावास प्रमुख अर्जुन भूरिया ,एनएसएस प्रमुख कुसुम बवेरिया व खेल प्रमुख चंचल सोनी के अलावा नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वरखा कटारा ,मोहित डाबी, वैभव जैन, आशु पवार, संजू बिलवाल को बनाया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भरत व्यास ,प्रकाश पालीवाल, अंजना रावत को बनाया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने किया व आभार प्रकट नगर अध्यक्ष डॉक्टर कंचन चौहान ने करते हुए आगामी वर्ष 2020 - 21 के लिए नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
आपकी राय