रो. संजय कुमार कांठी रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 झोन के असिस्टेन्ट गवर्नर नियुक्त

रो. कांठी के नेतृत्व में नौ दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का का विशाल कल्याण राहत मेगा स्वास्थ्य केम्प सम्पन्न हो चुका हैं.

आगामी वर्ष के गर्वनर रो. कर्नल महेन्द्र मिश्रा ने की नियुक्ती

झाबुआ। रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के सत्र 2021-2022 के मण्डलाध्यक्ष रो. कर्नल महेन्द्र मिश्रा ने अपने सत्र की टीम की विधीवत घोषणा करना प्रारम्भ कर दी हैं। रो. मिश्रा ने रोटरी क्लब आजाद के डायरेक्टर और मण्डल के स्वास्थ्य उपकरण केन्द्र के मण्डल चेयरमेन रो. संजय कुमार कांठी को जोन का असिटेन्ट गवर्नर नियुक्त किया है। रो. कांठी इसके पूर्व सत्र 2013-2014 में भी मण्डलाध्यक्ष रो. नितिन डफरिया की टीम में भी असिटेन्ट गर्वनर रह चुके हैं। रो. कांठी जो कि इसके पूर्व मण्डल सचिव, मेन्टर, जी. एस. आर एवं मण्डल की महत्वपूर्ण पोस्ट पर अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्ष 2011-2012 के गवर्नर रो. अतुल गार्गव के कार्यकाल में रोटरी क्लब झाबुआ के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में रो. कांठी के नेतृत्व में नौ दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का का विशाल कल्याण राहत मेगा स्वास्थ्य केम्प सम्पन्न हो चुका हैं जिसमें लगभग 36000 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उन्हें निःशुल्क दवाई वितरण एवं लगभग 3000 से अधिक आपरेशन और डेन्टल प्रोसेस सफलता के साथ हुई थी। 

Jhabua News-  रो. संजय कुमार कांठी रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 झोन के असिस्टेन्ट गवर्नर नियुक्त

           रो. कांठी के सहयोग से जिले कई स्वास्थ्य केम्प निरन्तर होते रहते हैं और वर्तमान में रोटरी के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य उपकरण केन्द्र चलाये जा रहे है वह जरूरतमन्द के काफी काम आ रहे हैं। रो. कांठी की रोटरी इन्टरनेशनल में इस नियुक्ती पर रोटरी के फाउण्डर मेम्बर रो. नुरूददीन भाई बोहरा, मगनलालजी गादिया, प्रदीप रूनवाल, दिनेश सक्सेना, रो. डाॅ. विक्रान्त भूरिया, यशवत भण्डारी के साथ पूर्व सहायक मण्डलाध्यक्ष रो डाॅ. संतोष प्रधान, अजय रामावत, रो. भरत मिस्त्री, रो. विनोद बाफना, सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब आजाद के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. वैभव सुराणा, अजय शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष रो. देवेन्द्र पटेल, सचिव रो. रविन्द्र सिंह सिसौदिया, रो. अशोक शर्मा, रो. महेश कोठारी, रो. अक्षय कटारिया, मनोज कटकानी, निरज गादिया, राजकुमार पाटीदार, पराग रूनवाल वैभव कोठारी, अतिशय देशलेहरा रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष मनोज अरोड़ा, हिमांशु त्रिवेद्वी, कार्तिक नीमा के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी निरज राठौर, रमेश डोसी, प्रकाश रांका, प्रमोद भंडारी, संतोष जैन नाकोड़ा, पंकज मोगरा, भरत बाबेल, प्रवीण रूनवाल, राजेश शाह (आम्रपाली), राजेन्द्र संघवी, निर्मल अग्रवाल, अभय धारीवाल, कैलाश श्रीमाल, कमलेश पटेल, हरीश शाह (आम्रपाली), राजेन्द्र संघवी, शकीब कुरेशी, मुकेश रूनवाल, अजय संघवी, संजय गांधी, सुधीर रूनवाल, मुर्तजा बोहरा, निलेश जैन, प्रेम प्रकाश कोठारी, श्रीमती ज्योति रांका, श्रीमती शैलु बाबेल, राजकुमारी देशलेहरा, अर्चना सिसौदिया, सुश्री भूमिका माहेश्वर, मांगीलाल नायक, जयन्त सिंहल रांका, महेश प्रजापति, सुमित जैन के साथ जिले के कई समाज सेवीयों एव पत्रकार साथियों ने बधाई दी हैं। 


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें