राजा मानसिंह तोमर विश्व विद्यालय ग्वालियर से पाॅच छात्र ने संगीत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

इसके पूर्व भी आदित्य मिश्रा, अर्चना राठौर, निखिल कुल्हारा, द्वारा उक्त कोचिंग क्लास से प्रशिक्षण प्राप्त कर परिक्षायें उत्तीर्ण कर चुके है..

शारदा स्वर मंदिर की उल्लेखनीय उपलब्धि

झाबुआ। नगर मे शारदा स्वर मंदिर संगीत क्लास एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रशिक्षित छात्रो ने राजा मानसिंह तोमर विश्व विश्वविद्यालय ग्वालियर से सगीत मे विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण कर नगर मे संगीत के क्षेत्र मे नाम रोशन किया है। संगीत प्रशिक्षक महेश कुमार शर्मा , चद्रराज शर्मा, चेतना शर्मा, एवं निहारिका ने जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष गायन , वादन के क्षेत्र में संतोष कोडिन्य कुंदनपुर , कृतिका गौड खरडुबडी, इशिता सोनी, निखिल सोलंकी तथा शंशांक तिवारी ने संगीता डिप्लोमा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके पूर्व भी आदित्य मिश्रा , अर्चना राठौर, निखिल कुल्हारा, द्वारा उक्त कोचिंग क्लास से प्रशिक्षण प्राप्त कर परिक्षायें उत्तीर्ण कर चुके है । सभी उक्त उत्तीर्ण छात्रो को बधाईया दी गई है। 

Jhabua News-  राजा मानसिंह तोमर विश्व  विद्यालय ग्वालियर से पाॅच छात्र ने संगीत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें