झाबुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना में उनके 04 साथी भी थे जो घटना के बाद घटना स्थल से फरार हो गये थे.
Jhabua News- झाबुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ। दिनांक 5.07.2020 पारा चौकी प्राभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि, कुछ लोग डाक्टर घाटी के पास यात्री प्रतिक्षालय के पीछे झाबुआ-पारा रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। उक्त मुखबीर सूचना पर उनि. केसरसिंह पाण्डव, सउनि समेश चंद गेहलोत व चौकी पारा के हमराह बल के साथ डाक्टर घाटी पहुच कर चार पार्टी बनाकर आरोपियों की घेराबंदी की जिसमें दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली शेष चार आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गयै। पकड़े गयैँ आरोपी कासम पिता दल्लु जाति देसाई उम्र 20 वर्ष निवासी बड़कच्छ, थाना टाण्डा, जिला धार. महेश उर्फ दिनेश पिता बैरांग जाति भूरिया उम्र 22 वर्ष निवासी नाहवेल, थाना बाग, जिला धार ने पुछताछ मे बताया कि झाबुआ-पारा रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को पत्थर लगाकर रोकने के बाद वाहन में सवार यात्रियों के आंखों में मिर्ची डालकर कट्टे से डरा-धमका कर डकैती डालने की योजना बनाना बताया। 
आरोपियों से जप्त सामग्री:-
  • आरोपी नाम : कासम पिता दल्लु देसाई 
  • अपराध क्रमांक : 543/2020 धारा  399,402 भादवि व 25.27 आर्म्स एक्ट. 
  • जप्त सामग्री : कारतूस व एच. एफ. डिलक्स मोटर सायकल (बिना नंबर चोरी की)
  • आरोपी नाम : महेश उर्फ दिनेश पिता बैरांग जाति भूरिया 
  • अपराध क्रमांक : 543/2020 399,402 भादवि व 25.27 आर्म्स एक्ट. 
  • जप्त सामग्री :  धारदार फालिया व पत्सर मो सायकल क्र. एमपी 11 एम एक्स. 4786 जो आरोपी के पिता के नाम है
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना में उनके 04 साथी भी थे जो घटना के बाद घटना स्थल से फरार हो गये थे, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
  1. सुनील  पिता टुडिया डावर, निवासी खडीआंबा, जिला धार
  2. दीपू पिता थानासिंह डावर, निवासी नरवाली, जिला धार
  3. गुडिया पिता बरम भूरिया, निवासी नाहवेल, जिला धार
  4. ठाकुर पिता सालम मण्डलोई, निवासी सिंगाचोरी, जिला धार
दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर सघन पुछताछ की गयी। जिसमें आरोपियों द्वारा जिला इंदौर, जिला धार एवं जिला देवास में डकैती के साथ हत्या, लूट व वाहन चोरी करना कबूला है।
  1. जिला झाबुआ, थाना कोतवाली - घटना दिनांक 6.05.2020 को दोपहर ।:.00 बजे श्यामलाल पिता पन्नालाल पांचाल अस्पताल गया था, अस्पताल से अपनी पत्नि के साथ ग्राम खयड़ अपने घर आ रहा था, तभी दो मोटर सायकल पर 4 अज्ञात बदमाश द्वारा झाबुआ-पारा रोड़ डॉ. घाटी के पास गाड़ी की चोबी निकालकर रोककर पत्रनि का मंगलसूत्र कान के टाप्स व ३5,000/-रू. छिनकर ले गये थे। एक आरोपी के पास देसी कट्टा था जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध कै. ३49/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
  2. जिला देवास, थाना टोककला - घटना दिनांक 25/02/2020 रात्री करीबन 07:00 बजे रंधनखेड़ी एवं टोककला के बीच कच्चे रास्ते में सुरेश सोनी, सन 0 मार सोनी काटबड़ोद का हाट बाजार कर टोककला लोट रहे थे, रास्ते में अज्ञात 4-5 बदमाश द्वारा दोनों के साथ कर घायल कर चांदी का बैग छिनकर ले गये थे, जिसमें 72 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना एव 4 लाख रूपये नगद लूट कर ले गये थे, जिस पर थाना टॉक खुर्द, जिला देवास अपराध क्र. 57/209, धारा 397,307,302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इलाज के दौरान सुरेश सोनी की मृत्यु हो गयी थी।
  3. जिला धार, थाना बाग - घटना दिनांक 05.07.2020 को कुक्षी का निवासी ज्ञानेश सोनी, सोने-चांदी की दुकान, बाग में लगाकर व्यापार करता है प्रतिदिन व्यापार करके वापस कुक्षी जाता है घटना दिनांक को व्यापारी दुकान बंद करके अपनी मो.सा. से कुक्षी जाते समय  बडकेश्व्वर रोड़ के पास पहूचते ही एक मो.सा. पर तीन व्यक्ति गाडी ओवरटेक कर उसे रोका व उसी समय दुसरी मो सा. पर एक व्यक्ति आया और चारों ने मिलकर व्यापारी से 25 किलो ग्राम चांदी कड़े, हार थे व सोने की एक जोड़ टाक्स वजनी करीब 3 ग्राम एवं एक नोकिया का मोबाईल, जिस पर थाना बाग पर अपराध क्र. 99/2020, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
  4. जिला धार, थाना पिथमपुर - दिनांक 07.02 2020 को रात्री 11 :00 बजे लेबड़-मानपुर हाईवे विराट होटल के आगे सुमित सोनी अपनी ज्वेलरी शोप से अल्टो कार से अपने घर के लिये निकला था, गाड़ी का टायर पंचर होने पर गाड़ी रोकी तभी दो मोटरसायकल पर 4 लोग आये प्राथी के साथ मारपीट कर गाड़ी में रखा दो ज्वेलरी के बैग, जिनमें करीब 20 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जैवर लूट कर ले गये, जिस पर थाना पिथमपुर पर अपराध क्रं. 62/2020 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपियों पर उद्दघोषित ईनाम:-
  • जिला झाबुआ में  20.000/- रू.
  • जिला देवास में 30000/- रू.
  • जिला धार में ३0.000/- रू.
सराहनीय योगदान:-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली, सिंह गाडरिया, उनि केशरसिंह पाण्डव, आर 98 मंगलेश, आर.552 महेश, आर.573 संदीप बघेल, कला मे प्रआर.52 रमेश निनामा, आर 56 चंद्रभानसिंह, आर. 62 रतन, आर.20 ललित, एवं थाना कोतवाली की टीम का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उचित इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें