गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को किया खाद्यान वितरण

गरिब, दलित सबके लिए बहुयामी योजनाओ को लागु कर उन्हे योजनाओ का लाभ पहुचाने का कार्य प्रारंभ है ।
थांदला। सम्पूर्ण देश में कोविड-19 नामक बीमारी चल रही हे वही देश का नेतृत्व कर रहे नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश का नेतृत्व कर रहे शिवराज जिनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा हे वास्तव में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के विकास पुरूष है जिन्होने अपने 100 दिवस के कार्यकाल में किसान, मजदूर, छात्र, गरिब, दलित सबके लिए बहुयामी योजनाओ को लागु कर उन्हे योजनाओ का लाभ पहुचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।
     उक्त उद्भोदन सांसद गुमानसिंह डामोर ने नगर परिषद थांदला द्वारा स्थानीय विपणन सहकारी संस्था में राशन वितरण करते हुए कही। ऐसे परिवार जो लोकडाउन से प्रभावित हुवे हे तथा जिनकी खाद्यान पर्ची न होने के कारण राशन नही मिल पाया था ऐसे परिवारों को राशन वितरण करने के लिए सरकार प्रदाय किये गये गेंहू ओर दाल का वितरण नगर परिषद थांदला द्वारा स्थानीय विपणन सहकारी संस्था में क्षेत्र के सासंद गुमानसिंह डामोर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, नगर परिषद् बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी , भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा , मन्नू डामोर खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक गोलू उपाध्यय, नगर मण्डल अध्यक्ष पारस तलेरा , महामंत्री सुरेश राठौर, लखन भगोरा, भावेश भानपुरिया एव अनेक कार्यकर्ता एव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) , खाध्य आपूर्ति अधिकरी सुरेश तोमर, बसंतीलाल पाटीदार एवं नगर परिषद कर्मचारीगन उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में राशन वितरण किया गया। 

Thandla News- गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार को किया खाद्यान वितरण
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें