तीन स्थायी वारण्टी को पुलिस ने दबिश में धरदबोचा
सम्पूर्ण जिले के थानों के बल के साथ अपराधीयो व वारंटियो की धरपकड़ की मुहीम शुरू की जिसमे पुलिस अधीक्षक को सफलता प्राप्त हुई
झाबुआ। जिले के नवागत पुलीस कप्तान श्री हक गुप्ता ने पदस्थापना लेते ही नई पहल के साथ मैदानी अमले को सक्रीय किया है. इस क्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ में तीनो अनुभाग में अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के थानों के बल के साथ अपराधीयो व वारंटियो की धरपकड़ की मुहीम शुरू की जिसमे पुलिस अधीक्षक को सफलता प्राप्त हुई और तीन वारंटियो को पुलिस ने दबिश में धरदबोचा।
- अनुभाग झाबुआ में अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसडीओपी झाबुआ थाना प्रभारी कोतवाली ,राणापुर ,कालीदेवी मय बल के साथ कालीदेवी में दबिश दी जिसमे कालीदेवी के अपराध क्रमांक 33 /17 धारा 394 IPC में 03 वर्षो से फरार आरोपी पारु पिता फतिया वाखला निवासी ग्राम बड़ा माछलिया से गिरफ्तार किया गया.
- अनुभाग पेटलावद में एसडीओपी पेटलावद के साथ थाना प्रभारी पेटलावद ने मय बल के साथ दबिश देकर 07 वर्ष से फरार कुख्यात ईनामी डकैत आरोपी पुनसिंह पिता तेरसिंह वसुनिया निवासी ग्राम झायडा, कल्याणपुरा को बड़ी ही सूझ-बूझ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जप्त की गई है। आरोपी द्वारा थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 110/2013 धारा 394, 395, 397 भादवि में फरियादी अल्पेश पिता मनोहरलाल करमदिया निवासी पेटलावद के साथ टेमरिया फाटा पर मारूती वेन को रोककर मारपीट कर नगदी एवं सोने एवं मोबाईल की लूट की वारदात की थी। अपराध क्रमांक 277/2013 धारा 394, 395, 397 भादवि में फरियादी कमलकुमार पिता झमकलाल भण्डारी निवासी पेटलावद के साथ थान्दला रोड पर पेट्रोल पम्प पर मारपीट कर नगदी की लूट की थी। अपराध क्रमांक 297/2013 धारा 394, 395, 39 भादवि में फरियादी महेश पिता प्यारीलाल भटेवरा निवासी बामनिया के साथ पेटलावद बदनावर रोड पर पेट्रोल पम्प पर मारपीट कर नगदी की लूट की थी। अपराध क्रमांक 365/203 धारा 394, 395, 397 भादवि में फरियादी हरिराम पिता दिताजी डामोर निवासी बाछीखेडा के साथ जय गुरूदेव किसान पेट्रोल पम्प पर मारपीट कर नगदी एवं मोबाईल की लूट की थी।
- अनुभाग थांदला में एसडीओपी थांदला के साथ थाना प्रभारी मेघनगर ने मय बल के साथ दबिश देकर थाना मेघनगर के अपराध क्रमांक 93 /2007 धारा 307,47,48,49.353,332 8 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी आरोपी विजिया पिता फुलजी बारिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी मेहनदीखेड़ा को थाना मेघनगर की टीम द्वारा बड़ी ही सुझ-बुझ से गिरफ्तार किया। आरोपी विजिया 3 वर्षो से फरार चल रहा था।