अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

लंदन प्राईड की एक पेटी, गोवा व्हीस्की की 07 पेटी, वास्को बीयर 60,000 की 05 पेटी कुल किमती 54,360/-रू. की, एक बोलेरो वाहन एवं एक मोबाईल जप्त
झाबुआ।  पुलिस द्वारा अवैध शराब धरपकड़ हेतु अभियान सतत जारी है इसी कड़ी में रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन बोलेरो क्रं. MP-11-CC-5836 को चेक किया। चेक करने पर वाहन में अवैध रूप से परिवहन की जा रही लंदन प्राईड की एक पेटी, गोवा व्हीस्की की 07 पेटी, वास्को बीयर 60,000 की 05 पेटी कुल किमती 54,360/-रू. की, एक बोलेरो वाहन एवं एक मोबाईल जप्त कर थाना कालीदेवी पर अपराध क्रं. 132/2020 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी रमेश पिता गट्टु परमार, निवासी उण्डाखाल को गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीदेवी परिविक्षाधीन उपपुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, उनि अशफाक खान, आर.297 कमल, आर.चा.586 कैलाश का योगदान रहा।

Jhabua News- अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें