कक्षा 9 वीं और 11 वीं के विद्याार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
विद्यालयों में जहां 19 मार्च अथवा उससे पहले 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं तथा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हों अथवा न किए गए हों, 9 वीं एवं 11वीं के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत (जनरल प्रमोशन) कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए।
पूरक एवं अनुतीर्ण विद्यार्थियों को अगली कक्षा में मिलेगा प्रवेश
झाबुआ। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सत्र 2019-2020 के कक्षा 9 वीं और 11 वीं के विद्यार्थियों को प्रोन्नत (जनरल प्रमोशन) किया गया है। इस संबंध में आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा सभी संभागों के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। श्रीमती कियावत ने कहा है कि प्रदेश के समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सत्र 2019-2020 के कक्षा 9वीं और 11वीं के 23 मार्च को घोषित किए गए. परीक्षा परिणाम में पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को इस अप्रत्याशित संक्रमण काल में प्रोन्न्त कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए। साथ ही सभी अशासकीय विद्यालयों में जहां 19 मार्च अथवा उससे पहले 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं तथा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हों अथवा न किए गए हों, 9 वीं एवं 11वीं के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत (जनरल प्रमोशन) कर उत्तीर्ण घोषित किया जाए।

आपकी राय