कोरोना संक्रमण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित, 5 लेण्डलाईन नम्बर निर्धारित
कोरोना महामारी के विस्तार की रोकथाम हेतु आगामी 3 मई 2020 तक घोषित देश व्यापी लॉक डाउन
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिले से संबंधित समस्त मूलभुत आवश्यकताओं के उचित व्यस्थापना एवं प्राप्त शिकायतों के निराकोरोना संक्रमण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित, 5 लेण्डलाईन नम्बर निर्धारितकरण हेतु प्रारंभ किये इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक क्रमशः 07392- 245824, 244688, 243653, 244262, 243661 में किसी भी सूचना एवं समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

आपकी राय