एसयूव्ही कार में लेकर जा रहे थे 80 लाख रूपये की अवैध चांदी, 3 आरोपी गिरफ्तार

कैंपर से पुलिस को करीब दो क्विंटल चांदी मिली, जिसकी कीमत 80 से 85 लाख रुपए के करीब है।

कार में सीट के नीचे और इंजन में भरी थी चांदी 

झाबुआ। पुलिस ने शनिवार काे चांदी के आभूषणों की अवैध खेप लेकर जा रहे एक कैंपर वाहन को जब्त कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान करीब 80 लाख रुपए कीमत की 2 क्विंटल चांदी बरामद हुई है। आरोपियों ने चांदी की ज्वेलरी का पार्सल तैयार किया था। इन पार्सल को उन्होंने कैंपर में बने केबिन, सीट के नीचे और इंजन के आसपास छिपा दिया था। पुलिस जब्त चांदी के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कैंपर वाहन (एमपी 43 जी 3755) में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से चांदी के आभूषण लेकर कुछ लोग रतलाम की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद टीम के साथ अहमदाबाद-इंदौर हाइवे स्थित फूलमाला फाटे के पास पहुंचे यातायात प्रभारी कोमल मीणा ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका। 
        पुलिस ने कैंपर सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में पार्सल दिखाई दिए। पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें चांदी के आभूषण रखे हुए थे। इस पर पुलिस ने अच्छे से तलाशी ली तो पता चला कि आरोपियों ने कैंपर में अलग से एक केबिन बनवा रखा था, जिसमें चांदी के आभूषण से भरे पार्सल रखे हुए थे। इसके अलावा सीट के नीचे और इंजन में खाली जगह पर भी पार्सल भरे हुए थे। कैंपर से पुलिस को करीब दो क्विंटल चांदी मिली, जिसकी कीमत 80 से 85 लाख रुपए के करीब है। आरोपियों के अनुसार वे चांदी के आभूषण राजकोट से रतलाम लेकर जा रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

Jhabua News- Police Jhabua- एसयूव्ही कार में 80 लाख रूपये की चांदी लेकर जा रहे 3 युवक पकड़े