हस्तशिल्प एवं क्राफ्ट मेला 1 मार्च से 8 मार्च 2020 तक
यहां पर फुड जोन की व्यवस्था भी सुनिष्चित की गयी है।
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के समीप कलादीर्घा (आजीविका भवन) के सामने हस्तशिल्प एवं क्राफ्ट मेला 1 मार्च से 8 मार्च तक प्रातः 7 से रात्री 9 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में बाग प्रिन्ट, महेष्वरी साडिया, बटीक प्रिंट, हस्तशिल्प पेटीकोट, गलसन, ज्वेलरी, खजुरपत्ता उत्पादन, आयुर्वेदिक जडी बुटी, जैविक सब्जी, डेबोटेटीव, तीर कमार ओैर फालिया, ग्रामोद्योग सामग्री राजस्थानी ड्रेस, ज्वेलरी बेहतरीन किस्म की उपलब्घ रहेगी। इसके अतिरिक्त यहां पर फुड जोन की व्यवस्था भी सुनिष्चित की गयी है। जहां पर दाल, पानिया, आइसक्रीम, पानी पुरी, चार, साबुदान खिचडी, पान की दुकान मीकी माउस, जम्पींग गेम उपलब्घ रहेगा।

आपकी राय