महाशिवरात्रि पर्व पर दिखेगा कुंभ महापर्व सा नजारा

प्रातः विद्वान पण्डितो द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक एवं महा रूद्र का पाठ भी किया जावेगा ।

7 क्विंटल फलाहारी खिचडी का होगा वितरण

झाबुआ। स्व. पण्डित हरिप्रसाद अग्निहौत्री द्वारा स्थापित स्थापित परम्परानुसार 21 फरवरी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकटवर्ती तीर्थस्थल देवझिरी पर महाशिवरात्रि पर्व धुमधाम के साथ तथा भक्ति भावना के साथ मनाया जावेगा । महाशिवरात्रि के अवसर पर वर्तमान जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया के मार्गदर्शन में कलावती मित्र मंडल झाबुआ द्वारा पिछले दो दशक से अधिक समय पर शिवरात्रि पर्व पर प्रत्येक दर्शनार्थियों को सम्मान पूर्वक साबुदाना की फलाहारा खिचडी का प्रदाय किया जाता है। मित्र मंडल के बंटू अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि पर्व पर पूरे अंचल सहित गुजरात, राजस्थान, मालवा आदि से बडी संख्या में दर्शनार्थी एवं गा्मीणजन भगवान भोलेनाथ को मत्था टेकने तथा पवित्र नर्मदा कुंड में स्नान कर अभिषेक ,पूजा पाठ के लिये आते है। 
       अग्निहौत्री ने बताया कि इसके लिये नगर सहित पूरे अंचल में तथा धार्मिक स्थानों पर होर्डिग बैनर्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रत्येक दर्शनार्थी को सुश्री कलावती भूरिया की उपस्थिति में  खिचडी प्रसादी का वितरण किया जावेगा। 7 क्विंटल साबुदाना खिंचडी बनाई जावेगी । वही प्रातः विद्वान पण्डितो द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक एवं महा रूद्र का पाठ भी किया जावेगा । मित्र मंडल के हर्ष भट्ट ने सभी धर्मप्राण श्रद्धालुओं से शिवरात्रि  के अवसर पर इस दुर्लभ लाभ को प्राप्त करने के लिये आमंत्रित किया है । 

Jhabua News-महाशिवरात्रि पर्व पर दिखेगा कुंभ महापर्व सा नजारा
देवझिरी तीर्थ के पोस्टरो का किया विमोचन
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें