नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली विधायक पद की शपथ

विधानसभा भवन के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने स्वयं झाबुआ विधानसभा को गोद लिया है।

झाबुआ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उस पर खरा उतरूंगा - विधायक कांतिलाल भूरिया 

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा के उप-चुनाव में भारी बहुमतों से विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने 31 अक्टूबर, गुरूवार को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच विधानसभा सभा भवन भोपाल में अपने पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्वियजसिंह, एआईसीसी के प्रभारी दीपक बावरिया जैसे कई बड़े नेता, मंत्रीगण एवं झाबुआ जिले से भी विधायकगण तथा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांतिलाल भूरिया को विधायक पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने दिलवाई। बाद मीडिया से चर्चा में विधायक श्री भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा की जनता ने जो उन्हें आशीर्वाद दिया है, उस पर वे खरे उतरेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा।  
        जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल एवं आचार्य नामदेव ने बताया कि कांतिलाल भूरिया के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 200-250 कांग्रेसजन मौजूद रहे। दोपहर ठीक 10.30 से 11 बजे के बीच विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। बाद विधायक श्री भूरिया ने अपने पद की शपथ पूरी की। उन्हें शुभकामनाएं देने का क्रम चला। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर हीना कावरे, मप्र सरकार के मंत्रीगणों मे ऊर्जा निगम मंत्री हर्ष यादव, परिहवन मंत्री गोविन्द राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय प्रशसन मंत्री जयवर्धनसिंह, जनंसपर्क, धर्मस्व, विधि न्याय मंत्री पीसी शर्मा, नर्मदा घाटी विकास प्रााधिकरण मंत्री एवं झाबुआ जिले के प्रभारी सुरेन्द्रसिंह बघेल, राज्यसभा संसद सदस्य विवेक तन्खा के साथ अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ झाबुआ जिले से कांतिलाल भूरिया के पुत्र जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायकगणों में वीरसिंह भूरिया थांदला, वालसिंह मेड़ा पेटलावद, सुश्री कलावती भूरिया जोबट, मुकेश पटेल आलीराजुपर, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पू सेठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार आदि उपस्थित थे।  
किए गए वादों को पूरा किया जाएगा 
बाद विधानसभा भवन के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने स्वयं झाबुआ विधानसभा को गोद लिया है। चुनाव के दौरान उन्होंने एवं उनके मंत्रिमंडल ने भी घोषणाएं की है, वह सभी पूरी की जाएगी। हर महीने प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों की बैठक की ली जाएगी। उसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद दिया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। जो काम भाजपा ने बीते 15 साल में नहीं किया, वह हमारे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आगामी 4 साल में किया जाएगा।  

jhabua news-नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश  के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली विधायक पद की शपथ

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें