साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’ काव्य विभूषण सम्मान से सम्मानित

उल्लेखनीय है कि परिषद् का यह द्वितीय आनलाईन कवि सम्मेलन है।
झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत द्वारा 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को दो दिवसीय अभा मालवांचल आनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी सहभागिता कर श्रेष्ठ एवं अनुपम काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां देकर कवि सम्मेलन को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाकर सफल बनाया। 
Jhabua News-साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’ काव्य विभूषण सम्मान से सम्मानित      कवि सम्मेलन में झाबुआ जिले से साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’ ने 1 सितंबर को अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर जमकर तालियां बटोरी। उन्हें संस्था द्वारा ‘काव्य विभूषण’ सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि परिषद् का यह द्वितीय आनलाईन कवि सम्मेलन है। 
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें