साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’ काव्य विभूषण सम्मान से सम्मानित
उल्लेखनीय है कि परिषद् का यह द्वितीय आनलाईन कवि सम्मेलन है।
झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत द्वारा 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को दो दिवसीय अभा मालवांचल आनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी सहभागिता कर श्रेष्ठ एवं अनुपम काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां देकर कवि सम्मेलन को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाकर सफल बनाया।

आपकी राय