संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग में झाबुआ को दो मैडल
6 अक्टूबर (रविवार) को जिला बेैंच प्रेस प्रतियोगिता प्रातः 9.00 बजे जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) में रखी गई है जो कि पूर्णतः निःशुल्क होकर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय बेैंच प्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे ।
झाबुआ। 2 अक्टूबर को म.प्र. वेटलिफ्टिंग एसोशियसन एवं श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान मे इंदौर में सब जूनियर व सीनियर की संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडी चिराग बारिया, खवासा, राजपाल, थांदला रोड , शशांक डामोर, उमेश मैड़ा, गुलाबसिंग झाबुआ द्वारा हिस्सा लिया गया, वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में तैयार किये गये जिनके द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्ग में कड़ी चुनौती पेश करते हुये झाबुआ जिले के लियेे 2 मैडल अर्जित किये गये, जिसमें गुलाबसिंग द्वारा ब्रान्ज मैडल व राजपाल द्वारा सिल्वर मैडल प्राप्त किया गया ।
संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, नीरज राठौर, उमंग सक्सेना, नारायणसिंह ठाकुर, ललीतजी शर्मा, राजेन्द्रजी यादव, मोहन माहेष्वरी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) जहां परम्परागत व्यायाम, योग, एवं कला के साथ आधुनिक व्यायाम तकनीकी द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग आदि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि 6 अक्टूबर (रविवार) को जिला बेैंच प्रेस प्रतियोगिता प्रातः 9.00 बजे जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) में रखी गई है जो कि पूर्णतः निःशुल्क होकर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय बेैंच प्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।
आपकी राय