झाबुआ महाराजा नरेन्द्रसिंहजी वर्ल्ड बुक आफ रेकार्ड्स में गुडविल एम्बेसेडर नामांकित
5 अक्टूबर शनिवार को सांय काल 6 बजे पैलेस गार्डन पर भव्य रूप से सम्मानित किया जाएगा .
झाबुआ। झाबुआ रियासत के महाराजा श्रीमंत नरेन्द्रसिंह जी को वर्ल्ड बुक आफ रेकार्ड्स द्वारा गुड विल एम्बेसेडर नामीनेट किये जाने पर झाबुआ नगर ही नही पूरे जिले एवं प्रदेश को र्गारवान्वित किया है । श्रीमंत नरेन्द्रसिंहजी अत्यन्त ही मिलनसार होकर धार्मिक, समााजिक, एव जन कल्याण के क्षेत्र में बरसों से जुडे हुए है ।
श्रीमंत नरेन्द्रसिंह को मिली इस सम्मान एवं उपलब्धि पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से 5 अक्टूबर शनिवार को सांय काल 6 बजे पैलेस गार्डन पर भव्य रूप से सम्मानित किया जाकर उन्हे बधाईया दी जावेगी ।
पैलेस के हाउस होल्ड आफीसर नानालाल कोठारी ने बताया कि श्रीमती नरेन्द्रसिंह जी ने आदिवासी अंचल में धर्म जागरूकता के साथ ही सामाजिक एवं सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जन जन की आस्था को संबल प्रदान किया है । श्री कोठारी ने समाज सेवियों एवं गणमान्यजनों, नागरिकों से इस समान समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है ।
आपकी राय