अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

शिविर में आये वृद्व मरीजो को चिकित्सक के माध्यम से चिन्हित कर मरीजो का पीला कार्ड बनाया गया तथा सर्जिकल वाॅकिंग स्टीक प्रदान की गई।
झाबुआ। झाबुआ में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया गया। जिसके अंतर्गत शिविर में आये वृद्व मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में आये वृद्व मरीजो को चिकित्सक के माध्यम से चिन्हित कर मरीजो का पीला कार्ड बनाया गया तथा सर्जिकल वाॅकिंग स्टीक प्रदान की गई। 
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया, सिविल सर्जन डाॅ. आरएस प्रभाकर, जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र बामनिया, आरएमओ जिला चिकत्सालय डाॅ. सावन चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आरआर खन्ना, डाॅ. आर परमार, डाॅ. एम किराड, श्री धर्मेन्द्र सेन, लालसिंह शस्त्रे, हटेसिंह गाडरिया एवं स्टाॅफ की उपस्थिति में 30 वृद्व मरीजो को छडी वितरीत की गई तथा 52 मरीजो का निःशुल्क उपचार कर दवाई दी गई।

Jhabua News-अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Jhabua News-अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें