श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में शनिवार को सांजी पर्व का हुआ भव्य आयोजन

शयन आरती पश्चात् प्रसादी का वितरण किया गया ।
झाबुआ।  नगर के हृदयस्थल पर स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में सांयकाल राजभोग के समय भगवान गोवर्धननाथ जी हवेली में चतुर्दशी के अवसर पर पुष्प से किलाकोट का निर्माण किया गया तथा भगवान गोवर्धननाथ जी को हरियाली से आच्छादित झुले में बिराजित किया गया । इस अवसर पर जमुना महिला मंडल की चन्द्रकांता आचार्य, यशोद आचार्य, मीना पंवार, संगीता शाह, श्रीमती त्रिवेदी, पप्पु भाटी, प्रेमलता भाटी विणा कटलाना, संगीता पारिक, मंजु मिस्त्री, चंचला सोनी, वर्षा सोनी, दीपा सोनी, ज्योत्सना चौहान, संगीता पारिक, आदि ने इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति दी । 
      इस अवसर पर भगवान के दर्शन के लिये पुरा मंदिर खचाखच भर गया। दिलीप आचार्य द्वारा भगवान को मयूर पंख से निर्मित चंवर ढुला कर उनकी सेवा की जा रही थी । इस अवसर पण्डित रमेश त्रिवेदी, कान्हा अरोडा द्वारा संगीत के साथ सांलली की आई रे राधे, वरण वरण के फुल बिन कर अपने हाथ बनाई... श्री राधे सांझ बली वन आई रे राधे ..... पर पारम्परिक प्रस्तुति दी जा रही थी । करीब एक घंटे तक भगवान के दर्शनों के बाद शयन आरती पश्चात् प्रसादी का वितरण किया गया ।

Jhabua News-श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में शनिवार को सांजी पर्व का हुआ भव्य आयोजन

Jhabua News-श्री गोवर्धन नाथ मंदिर में शनिवार को सांजी पर्व का हुआ भव्य आयोजन