झाबुआ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 30 सितंबर सोमवार को अपना नामांकन फार्म करेंगे दाखिल
कलेक्टोरेट पहुचंकर कांतिलाल भूरिया द्वारा पार्टी से अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया जाएगा।
मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायकगण होंगे शामिल, सभा एवं मुख्यमंत्री के रोड-शो का होगा आयोजन
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उप-चुनाव से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीद्वार कांतिलाल भूरिया द्वारा 30 सितंबर, सोमवार को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया जाएगा। इसके पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर महासभा का आयोजन होगा। बाद महारैली (रोड-शो) निकालकर कलेक्टोरेट पहुचंकर कांतिलाल भूरिया द्वारा पार्टी से अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से मप्र के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री जयर्वधनसिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा के साथ विधायकगणों में बड़वाह विधायक सचिन बिरला, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, सैलाना विधायक हर्ष गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीवसिंह (भोपाल) एवं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहकर महासभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड-शो होगा
उत्कृष्ट मैदान पर महासभा दोपहर करीब 11 बजे से आरंभ होगी। बाद यहां से दोपहर लगभग 1 बजे आगे मुख्यमंत्री कमलनाथ रोड-शो करते हुए एवं पीछे समस्त कांग्रेसजन रैली के रूप में चलते हुए उत्कृष्ट मैदान से गांधी चौराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, सरदार भगतसिंह मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा होकर कलेक्टोरेट के बाहरी गेट तक पहुंचेंगे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठजनों के साथ कांतिलाल भूरिया कलेक्टोरेट में प्रवेश कर पार्टी से अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे।
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषी, प्रकाश रांका, मानसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, युवा नेता आशीष भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर आदि सहित समस्त कांग्रेसजनों ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, नगर के व्यापारीगणों एवं आमजनो से संपूर्ण आयोजन में शामिल होकर इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।
आपकी राय