शहर में 29 सितम्बर को चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
कार्य की आवष्यकतानुसार विद्युत का प्रदाय घटाया या बढाया जा सकता है।
झाबुआ। कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ ने बताया कि 29 सितम्बर 2019 रविवार को बिलिडोज स्थित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में आवष्यक रख रखाव 33 के.व्ही लाईन मेटेंनेंस एवं अन्य तकनीकि कार्यो के लिये प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक शहर के 11 के व्ही फिडरों सर्किट हाउस एवं मारूति नगर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

आपकी राय