स्व.धार्मिक बंदवाल के जन्मदिवस पर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को करवाया भोजन
बंदवाल परिवारजनों के समक्ष दिव्यांग बालक ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में भी प्रस्तुति दी, जिसकी परिवारजनों ने सराहना की।
परिवारजनों ने हाथीपावा पर किया पोधारोपण
झाबुआ। शहर के युवा व्यववासायी जितेन्द्रकुमार राठौर (बंदवाल) एवं वन विभाग में कार्यरत श्रीमती दीपिका राठौर (बंदवाल) के सुपुत्र. स्व. धार्मिक बंदवाल की 9वीं जयंती (जन्मदिवस) पर परिवारजनों द्वारा जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा पहुंचकर यहंा दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटकर मनाने के साथ सभी बच्चो को माधुर्य भोजन भी करवाया। बाद शहर की शान हाथीपावा पहुंचकर यहां पुत्र की स्मृति (याद) में पौधारोपण भी किया।

हाथीपावा पर नीम का पौधा रौंपा
बाद अभिभावक जितेन्द्र एवं दीपिका द्वारा हाथीपावा पहुंचकर धार्मिक के जन्मदिवस निमित्त नीमा का पौधा लगाया। उक्त आयोजनों के दौरान परिवार के सदस्यों में जिया, विशद्, सानवी, दादी रमिलाबाई, रोहित, रविन्द्र एवं नयन मंडोड़, रोशन आदि उपस्थित थे।
आपकी राय