खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानो पर निरीक्षण कर कार्यवाही की गई
संभागीय आयुक्त द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।
झाबुआ। प्रमुख सचिव भोपाल एवं आयुक्त इंदौर से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला झाबुआ द्वारा जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानो पर निरीक्षण कर नमूना लेने की कार्यवाही संपादित की गई है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अंचन एवं राहुल सिंह अलावा द्वारा रानापुर में कालिका माता रोड स्थित मधुर दूध डेयरी पर निरीक्षण हेतु पहुचे जहा लगभग 35 लीटर रखे दूध से नमुना लिया गया है, वही रानापुर में बजरंगी नमकीन के कारखाने पर जाकर दोनो खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा निरीक्षण किया गया है। जिसमें साफ-सफाई नही पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लगभग 70 किलो की मात्रा में सेव जब्त की गई है, और साथ ही सेव का प्रथम द्वष्टया मिथ्याछाप की स्थिति में नमूना लिया गया है।
वही झाबुआ स्थित नाकोडा सेल्स एवं बाबूलाल केसरीमल के यहा गोडाउन की चेकिंग की जाकर निकोटिन युक्त गुटखा की जांच की गई, जिसका भंडारण एवं विक्रय नही पाया गया है, और पान मसाला, कमला पसंद एवं पान विलास का नमूना भी लिया गया है। गौरतलब है कि प्रमुख सचिव द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में पान मसाला एवं तम्बाकू/निकोटिन युक्त गुटखा के संदेह में नमूने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही संभागीय आयुक्त द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।
आपकी राय