झाबुआ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटी नगरपालिका, सफाई व्यवस्था एवं प्लास्टिक बेन को लेकर निकाली भव्य रैली
रैली में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अपनी वेशभूषा में हाथों में तख्तीयां लेकर सफाई संबंधी एवं प्लास्टिक बेन की नारेबाजी करते हुए चले।
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2020 में भी मप्र के साथ देश की सूची में भी झाबुआ को स्थान दिलवाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्शन में पूरा नगरपालिका अमला कृत संकल्पित है।इसी क्रम में 23 सितंबर, सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे नगरपालिका कार्यालय झाबुआ से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान अंतर्गत भव्य रैली निकाली। जिसमें सबसे आगे नपा का सफाई वाहन चला।
जिसके माध्यम से एलाउंस कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा के तहत अपने घर-आंगनों एवं प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने, नाले-नालियों एवं खुले स्थानों पर कचरा नहीं फैंकने, कचरा नगरपालिका के सफाई वाहन में गली कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग निर्धारित डिब्बों में डालने, तालाबों एवं बगीचों के सौंदर्यीकरण में सहयोग प्रदान करने के साथ विशेष रूप से प्लास्टिक बेन हेतु नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग प्रदान करने आदि की जानकारी दी। रैली का नेतृत्व नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया द्वारा करने के साथ इसमें विशेष रूप से सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैशी, सहायक पंकज सोलंकी, टोनी मलिया, जमादार जहांगीर कुरैशी, जितेन्द्र पंवार आदि उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी हुए शामिल
भव्य रैली में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अपनी वेशभूषा में हाथों में तख्तीयां लेकर सफाई संबंधी एवं प्लास्टिक बेन की नारेबाजी करते हुए चले। आगे महिला सफाई कर्मचारी और इसके पीछे पुरूष सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। बीच में दो युवक स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 का बेनर लेकर चले। यह रैली शहर के बस स्टेंड, गांधी चौराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, राजवाड़ा सहित अन्य मार्गों से होते हुए पुनः समापन नगरपालिका कार्यालय पर हुआ।
आपकी राय