झाबुआ उपचुनाव: पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही

21 अक्टूबर 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न होगी।

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना का किया गया प्रकाशन

     झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आज 23 सितम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री अभयसिंह खराडी द्वारा लिये जा रहे है। आज पहले दिन एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 30 सितम्बर 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 01 अक्टूबर 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 03 अक्टूबर 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 21 अक्टूबर 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न होगी।  
Jhabua News-झाबुआ उपचुनाव: पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही       रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ द्वारा आज निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन भी किया गया, जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर झाबुआ को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 30 सितम्बर 2019 के पष्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोवत स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा एसडीएम न्यायालय झाबुआ मे 01 अक्टूबर 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत्त करने के लिये लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर विनिर्दिष्ट आफिसर को उसके कार्यालय मे 03 अक्टूबर 2019 को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 21 अक्टूबर 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा। अधिसूचना प्रकाशन की सूची आज एसडीएम कार्यालय परिसर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई।
विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव 2019 हेतु ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन 24 सितम्बर को
विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव 2019 के प्रयोजन में उपयोग होने वाली ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मषीशीनो का प्रथम रेण्डमाईजेशन एनआईसी के साॅफ्टवेयर के माध्यम से दिनाक 24 सितम्बर मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपरान्ह 02.00 बजे से संम्पादित किया जावेगा। अगले कार्य दिवस 25 सितम्बर 2019 से स्थानीय शासकीय पोलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी को मतदान केन्द्रवार जमाने का कार्य भौतिक रूप से संपादित किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं संबंधित अधिकारियो को ईव्हीएम के प्रथम रेण्डमाईजेशन तथा अगले कार्यदिवस में स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।