सकल व्यापारी संघ के सहयोग से हुआ स्पायर अकादमी का शुभारंभ

आईआईटी जेईई मेन्स एवं एडवांस के लिए विशेष संचालित होगी।

व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ  

झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग पर मोटिव कम्प्यूटर सेंटर के द्वितीय तल स्पायर अकादमी का शुभारंभ 19 सितंबर, गुरूवार शाम से सकल व्यापारी संघ के सहयोग से हुआ। शुभारंभ सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, अमित जैन आदि द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वजलन कर किया। बाद कक्षाएं आरंभ हुई।
       स्पायर अकादमी में प्रशिक्षण एवं कक्षाओं का संचालन  उमानंदकुमार सिंह (बीई, एमई), अनुरागकुमार (बीई, एमटेक, यूजीसी नेट), अमन पाटीदार (बीटेक, एमटेक), कुशल शर्मा (बीई, एमई) एवं श्रीमती वैशाली अहिरवार (बीई, एमई) द्वारा दिया जाएगा। अकादमी में आईआईटी जेईई मेन्स एवं एडवांस की विशेष कक्षाओं के साथ कक्षा 11वीं एवं 12वीं तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भी कोर्स रखा गया है। आईआईटी जेईई मेन्स एवं एडवांस के लिए विशेष कक्षाओं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित एवं जीव विज्ञान, कक्षा 11वीं एवं 12वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, कम्प्यूटर एवं जीव विज्ञान तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं में गणित, विज्ञान एवं कम्प्यूटर की कक्षाएं संचालित होगी। रजिस्ट्रेशन फीस भी काफी न्यूनतम रखी गई है।  
दीप प्रज्जवलन कर हुआ शुभारंभ
स्पायर अकादमी का शुभारंभ सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव के साथ अन्य पदाधिकारियों में नीरजसिंह राठौर, पंकज जैन मोगरा, कमलेश पटेल, अमित मेहता द्वारा अकादमी के प्रषिक्षक उमानंदकुमार सिंह एवं कुशल शर्मा की उपस्थिति में हुआ। बाद सकल व्यापारी संघ द्वारा अकादमी का निरीक्षण भी किया।

Jhabua News-सकल व्यापारी संघ के सहयोग से हुआ स्पायर अकादमी का शुभारंभ

Jhabua News-सकल व्यापारी संघ के सहयोग से हुआ स्पायर अकादमी का शुभारंभ
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें