दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला का 21 सितंबर को होगा शुभारंभ

कार्यशाला का शुभारंभ दोपहर 3.30 बजे होगा।

सकल जैन समाज की 10 से 30 वर्ष तक की लड़कियां प्राप्त करेगी प्रशिक्षण 

झाबुआ। भारतीय जैन संघटना द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रमुख शहरों में 21 एवं 22 सितंबर को स्मार्ट गर्ल्स महोत्सव-2019 के अंतर्गत जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी कार्यशाला का आयोजन स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में किया जाएगा।  जानकारी देते हुए बीजेएस के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी ने बताया कि संघटना द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णयानुसार सकल जैन समाज की लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ दोपहर 3.30 बजे आयोजन स्थल तेरापंथ सभा भवन में तपस्वी रत्ना श्रीमती लीलाबेन भंडारी, वर्षी तप की तपस्वी श्रीमती सपना संघवी, कु. मोना रूनवाल एवं कु. आरजू संघवी द्वारा संयुक्त रूप से होगा। 
Jhabua News-bhartiya jain sanghatna-दो दिवसीय स्मार्ट गल्र्स कार्यशाला का 21 सितंबर को होगा शुभारंभ
      प्रथम दिन शनिवार के प्रथम सत्र में संघटना की प्रमुख प्रशिक्षिका प्राध्यापक डाॅ. गीता गणावा द्वारा प्रशिक्षणार्थी लड़कियों को स्मार्ट गर्ल बनने के गुर सिखाएं जाएंगे। द्वितीय सत्र में डाॅ. प्रदीप संघवी व्यक्तित्व विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। द्वितीय दिवस रविवार को दोपहर ठीक 3 बजे पुनः कार्यशाला प्रारंभ होगीं। जिसमें प्रशिक्षणार्थी लड़कियों को अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपने विचारो का आदान-प्रदान करेगी। साथ ही अपने भविष्य के संबंध में उनकी क्या सोच है ... ?, इस पर भी अपने विचार रखेगी। 
समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे प्रमाण-पत्र
कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र आर भंडारी ने बताया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जैन संघटना के मुख्य संरक्षक यशवंत भंडारी उपस्थित रहेंगे। विषेष अतिथि के तौर पर मालवा श्वेतांबर महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भारतीय जैन संघटना के पदाधिकारी आरके लालन, डाॅ. सोमिल जैन, मयंक रूनवाल, दिलीप संघवी मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थी बालिकाऔ को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।  
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें