विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद-यात्रा 20 सितंबर को

यह यात्रा अगले दिन शनिवार को तारखेड़ी पहुंचेगी।

डीजे ओर ढोल के  साथ राजवाड़ा से आरंभ होगी यात्रा  

झाबुआ। श्री विश्व मंगल हनुमान धाम मित्र मंडल झाबुआ द्वारा विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद यात्रा का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा। जानकारी देते हुए मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि यात्रा की शुरूआत 20 सितंबर, शुक्रवार को शाम 5 बजे शहर के राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से होगी। जिसमें सभी भक्तजन पैदल शामिल होकर डीजे और ढोल के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए उत्साहपूर्वक हनुमान धाम तारखेड़ी के लिए रवाना होंगे।  
      यह यात्रा अगले दिन शनिवार को तारखेड़ी पहुंचेगी। जहां विश्व  मंगल हनुमानजी के सभी द्वारा दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का समापन हुआ। बाद सभी यात्रियों के लिए झाबुआ वापस आने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। श्री विष्व मंगल हनुमान धाम मित्र मंडल द्वारा सभी श्री राम-हनुमान भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे भव्य रूप प्रदान करे। साथ ही तारखेड़ी में विराजमान विश्व मंगल के दर्शन  का लाभ ले।

Jhabua News-विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी की एक दिवसीय पद-यात्रा 20 सितंबर को


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें