ई-नगरपालिका पोर्टल का हुआ शुभारंभ, स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से दिलवाई गई शपथ

शुभारंभ कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने उपस्थित सभीजनों को स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलवाई।

नगरपालिका परिषद् झाबुआ की नई उपलब्धि, अब नोड्यूस, स्वामित्व प्रमाण-पत्र के लिए नहीं लगाना पड़ेंगे कार्यालय के बार-बार चक्कर 

झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा नित नई उपलब्धि के तहत शहर के रहवासियों की सुविधा के लिए ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिए जाने की प्रक्रिया का 18 सितंबर, बुधवार को दोपहर शुभारंभ किया गया। यह नपा परिषद् एक अनोखी एवं बड़ी उपलब्धि है। ई-नगरपालिका पोर्टल का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के साथ समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति में हुआ। 
       जानकारी देते हुए नगरपालिका के वार्ड क्र. 4 के पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि पूर्व में नगरपालिका द्वारा नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को लिखित आवेदन देने के बाद प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाता था। जिसके कारण शहर के नागरिकों को नगरपालिका के बार-बार चक्कर काटना पड़ते थे। विभागीय प्रक्रिया में समय भी काफी अधिक लगता था। शहर के नागरिकों को इस महत्वपूर्ण समस्या से निजात दिलवाते हुए नगरपालिका कार्यालय झाबुआ के राजस्व विभाग द्वारा नोडल अधिकारी से संपर्क करके एक फार्मूला तैयार किया गया। जो सफल होने पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग भोपाल के ई-नगरपालिका पोर्टल द्वारा उक्त फार्मूले को मप्र की संपूर्ण 378 नगर निगम, नगरपालिका परिषद् के लिए लागू कर दिया गया है। 
राजस्व शाखा के अयूब खान और मुकेश चौहान के विशेष प्रयास 
नगरपालिका परिषद् की इस बड़ी उपलिब्ध में विशेष प्रयास राजस्व शाखा के अयूब खान एवं मुकेश चौहान के है। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष राजस्व शाखा के प्रभारी अयूब खान एवं मुकेश चौहान की सराहनीय पहल से ही संपत्ति कर की आनलाईन वसूली में नगरपालिका झाबुआ मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। नगरपालिका परिषद शहरवासियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगामी वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। शुभारंभ कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने उपस्थित सभीजनों को स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलवाई। आयोजन स्थल पर स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सफाई संबंधी होर्डिंग्स एवं बेनर भी लगाए गए।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पार्षदगणों में साबिर फिटवेल, रशीद कुरैशी, हेमेन्द्र बबलू कटारा, अविनाश डोडियार, नूरजहां अब्दुल शेख, उषा विवेक येवले, जाकिर कुरैशी, विवेक मेड़ा, स्वास्थ्य निरीक्षक यूनूस उद्दीन कुरैशी, राजस्व निरीक्षक अयूब खान, मुकेश चौहान, शहर के वरिष्ठ नागरिकों में लाखनसिंह सोलंकी, ललित शाह देवझिरी, ऋषि डोडियार, मनसुख, सुनिल अलावा, पार्वती चौहान, अनिषा राजसिंह, रूपसिंह, सवितासिंह, निधि ठाकुर, पंकज कुमार, प्रेमकुमार, महेश मेवाड़ा, अरविन्दकुमार आदि सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित थे।  

Jhabua News-ई-नगरपालिका पोर्टल का हुआ शुभारंभ, स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से दिलवाई गई शपथ

Jhabua News-ई-नगरपालिका पोर्टल का हुआ शुभारंभ, स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से दिलवाई गई शपथ

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें