तेज बारिश से मकान के एक हिस्से की दीवार ढही, करीब 30 हजार रू. का हुआ नुकसान

दीवार सहित अन्य सामान क्षतिग्र्स्त होने से करीब 30 हजार रू. नुकसान हुआ है।
झाबुआ। रविवार को हुई तेज बारिश से स्थानीय टीचर्स काॅलोनी में कच्चे मकान के एक हिस्से की दीवार ढह गई, गनीमत यह रहीं कि परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई। दीवार गिरने से मकान में रखे कुछ आवष्यक सामानो में टूट फूट हुई। मकान मालिक के अनुसार करीब 30 हजार रू. का नुकसान हुआ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना दोपहर करीब 11 बजे की है। बीेते शनिवार रातभर बारिश के बाद रविवार को भी तेज बारिश का क्रम चलने से टीचर्स काॅलोनी में रहने वाली सोना पीतलेरे (कालानी) के कच्चे मकान के प्रथम कमरे की एक हिस्से की दीवार अचानक भर-भराकर गिर गई।  
      यह घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। मौके से परिवार के सदस्य प्रवीण कालानी ने इसकी सूचना क्षेत्र के पटवारी को दी। प्रवीण कालानी के अनुसार दीवार सहित अन्य सामान क्षतिग्र्स्त होने से करीब 30 हजार रू. नुकसान का आकलन उन्होंने लगाया है। साथ ही जिला प्रशासन से नुकसानी का मुआवजा देने की मांग की है। 

Jhabua News-तेज बारिश से मकान के एक हिस्से की दीवार ढही, करीब 30 हजार रू. का हुआ नुकसान
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें