पैरामिलिट्री फोर्स चयन के लिए फिजीकल टेस्ट संपन्न

संस्था में व्यावसायिक शिक्षा की नोडल पैरामिलिट्री कोचिंग के लिए प्रभारी रहेगी।

चयनित बालिकाओ को 18 सितम्बर 18 जनवरी 2020 तक निःशुक्ल कोचिंग दी जाएगी

      झाबुआ। कक्षा 12 वी में अध्ययनरत बालिकाओ के लिए पैरामिलिट्री फोर्स चयन के लिए फिजीकल टेस्ट का आयोजन आज 14 सितम्बर को डीआरपी लाईन पुलिस परेड ग्राउण्ड पर किया गया। फिजिकल टेस्ट में चयनित बालिकाओ की लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद चयनित बालिकाओ को 18 सितम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक कन्या उ.मा.वि. झाबुआ में निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। सप्ताह में 4 दिवस प्रातः 06ः30 से 08ः00 बजे तक एवं रविवार को 2 घंटे बालिकाओ को डीआरपी लाइन झाबुआ में फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कोचिंग का समय सामान्य प्रतिदिन प्रातः 08ः00 से 10 बजे तक रहेगा। बालिकाओ की सहमति के आधार पर शाम का समय भी रखा जा सकता है। संस्था में व्यावसायिक शिक्षा की नोडल पैरामिलिट्री कोचिंग के लिए प्रभारी रहेगी।

Jhabua News-पैरामिलिट्री फोर्स चयन के लिए फिजीकल टेस्ट संपन्न Jhabua News-पैरामिलिट्री फोर्स चयन के लिए फिजीकल टेस्ट संपन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें