वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं राजवाड़ा मित्र मंडल ने की झाबुआ के राजा की महाआरती
महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
झाबुआ। 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व के तहत शहर के कस्तूरबा मार्ग में झाबुआ के राजा (सबसे बड़ी गणेशजी की प्रतिमा) विराजमान है। जिनकी आरती करने का लाभ प्रतिदिन अलग-अलग लाभार्थियों द्वारा लिया जा रहा है। बाप्पा की महाआरती का लाभ जिले के वरिष्ठ समाजेसवी एवं उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा तथा राजवाड़ा मित्र मंडल ने लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी शामिल होकर झाबुआ के राजा की महाआरती की।

लाल बाग के राजा की तरह झाबुआ के राजा
बाद जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से मुंबई में लाल बाग के राजा प्रसिद्ध है, उसी तरह झाबुआ में झाबुआ के राजा की प्रसिद्धी है। मुझे झाबुआ की राजा की आरती कर अत्यंत सुकुन मिला। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जेकेआर ग्रुप प्रतिवर्ष गणेशोत्सव के दौरान शहर की सबसे बड़ी गणेशजी की प्रतिमा (झाबुआ के राजा) की स्थापना करता है। जिसमे पूरे शहर के श्रद्धालुजन दर्शन के लिए आते है, इसके लिए जेकेआर ग्रुप बधाई का पात्र है।
महाप्रसादी का हुआ वितरण
महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। महाआरती बाद महाप्रसादी में सभी श्रद्धालुओं को पोहे, आलूबड़ा और लड्डूओ का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से झाबुआ के राजा के जयकारे भी लगाए। आयोजन को सफल बनाने में जेकेआर ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
![]() |
महाआरती करते मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा |
झाबुआ में श्री मनकामेश्वर गणेश मंडल छोटा तालाब पर बाबा गणपति का 650000 लाख के नोट एवं 7 तोले सोने से श्रृंगार किया गया
आपकी राय