शहर की 5 प्रमुख समस्याओ को लेकर सकल व्यापारी संघ ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह को सौंपा ज्ञापन
5 सितंबर को दोपहर पैलेस गार्डन पर भव्य समारोह हुआ।
झाबुआ। शहर की 5 प्रमुख समस्याओ एवं मांगों को लेकर शहर के सक्रिय, जागरूक एवं व्यापारियों तथा सामाजिक हितार्थ कार्य करने वाले संगठन सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 5 सितंबर, गुरूवार को मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह को स्थानीय पैलेस गार्डन पर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही उनके झाबुआ आगमन पर भव्य स्वागत भी किया।
उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह 4 एवं 5 सितंबर को झाबुआ दौरे पर रहे। 5 सितंबर को दोपहर पैलेस गार्डन पर भव्य समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उनका सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, प्रवीण रूनवाल, जितेन्द्र बाबेल, दीपक माहेष्वरी, प्रेमप्रकाश कोठारी, लालाभाई देवझिरी, अमित जैन, अमित चौरसिया, निलेश नागर, हार्दिक अरोरा, अजय पंवार, अब्दुल रहीम अब्दु दादा आदि द्वारा सर्वप्रथम नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह का गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत करने के पश्चात् उन्हें शहर की समस्याओं संबंधी ज्ञापन प्रस्तुत किया।
यह 5 मांगे रखी
- ज्ञापन में 5 प्रमुख मांगो में झाबुआ शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए ग्राम सेमलिया में बेराज निर्माण पूर्ण हो चुका है। पता चला है कि ग्रामीणों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं देने के कारण एवं विद्युत वितरण कंपनी का ट्रांसफार्मर नहीं हटने के कारण पानी का संकलन नहीं किया जा सकेगा।
- सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित गैल स्थित मुक्तिधाम में वाल्टेज की समस्या है, पोल बहुत दूर है, इस कारण पानी की मोटर बार-बार जल जाती है। मुक्तिधाम के पास विद्युत पोल की स्थापना एवं ट्रांसफमर लगाया जाना आवष्यक है, जिसके लिए जिला प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है।
- शहर में बस स्टेंड के पीछे एक निजी स्कूल के पास मांस विक्री खुले आम हो रहीं है। नियमों का पालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण गंदगी एवं बिमारियां फैल रहीं है।
- शहर के चाचा नेहरू बगीचे वाली सब्जी मंडी बहुत ही अव्यवस्थित एवं गंदगी से परिपूर्ण है, जिसके कारण आम नागरिको को काफी परेशानी होती हे एवं बीमारिया फैलने की पूर्ण संभावना है।
- शहर में यातायात व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है, मुख्य मार्गों पर जाम लग जाता है। नागरिकों में विवाद भी होता रहता है। सकल व्यापारी संघ द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु कई बार लिखित सुझाव एवं रोड़ मेप प्रस्तुत किए गए है, आदि समस्या ज्ञापन में रखी गई।
सभी के निराकरण का आष्वासन मंत्री श्री सिंह ने दिया।
आपकी राय