जैन समाज के पर्यूषण पर्व सोमवार से होगें शुरू

पर्यूषण पर्व पर प्रतिदिन भक्तामर पाठ प्रभु पूजन, व्याख्यान और प्रतिक्रमण तथा प्रभू की अंग रचना की जायेगी ।

पर्व के दोरान धर्म एवं तप-आध्यात्म का रहेगा माहौल

झाबुआ । श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मे पर्यूषण पर्व सोमवार से प्रारम्भ होगा । आचार्य श्री नरेंद्रसुरीश्वरजी मसा और पन्यास प्रवर मुनि श्री जिनेन्द्र विजय जी की पावन निश्रा मे अनेक कार्यक्रम होंगे । श्री संघ पदाधिकारियो और चातुर्मास समिति की बेैठक आचार्य श्री की निश्रा में सम्पन्न हुई तदनुसार प्राचीन तीर्थ श्री ऋषभ देव बावन जिनालय मे महापर्व पर्यूषण प्रतिवर्ष अनुसार धार्मिक उल्लास के साथ इस वर्ष भी मनाने का निर्णय शुक्रवार को हुई बेैठक मे लिया गया । श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता और चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी ने बताया कि सोमवार से प्रारम्भ हो रहे पर्यूषण पर्व पर प्रतिदिन भक्तामर पाठ प्रभु पूजन, व्याख्यान और प्रतिक्रमण तथा प्रभू की अंग रचना की जायेगी ।  
       प्रथम तीन दिवस अष्टांनीका प्रवचन और चौथे दिवस से कल्प सूत्र का बचन होगा । 5 दिवसीय प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक वाचन समारोह होगा तथा प्रभु की शोभा यात्रा नगर मे निकलेगी । छठवें दिवस श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर मे प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक समारोह आचार्य श्री की नीश्रा मे आयोजित होगा। अंतिम दिवस 2 सितम्बर को सवंत्सरी पर्व मनाया जायेगा जिसमे समस्त श्रावकों श्राविकाओ द्वारा प्रतिक्रमण कर समस्त जीवों से वर्ष भर मे हुई गलतियों के लिये क्षमा याचना की जायेगी । श्री कोठारी ने बताया की आचार्य श्री का 50 वां दीक्षा दिवस भी धूम धम से मनाये जाने का निर्णय भी लिया गया । 6 से 8 सितम्बर तक धार्मिक आयोजन के साथ स्वर्ण जयंती महोत्सव होगा । बैेठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि प्रभु की अंग रचना सामूहिक रुप से संघ सदस्यों द्वारा करवायी जायेगी । बैठक के अंत मे आभार श्री संघ प्रवक्ता डॉ.प्रदीप सांघवी ने माना ।

jhabua news- जैन समाज के पर्यूषण पर्व सोमवार से होगें शुरू