गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ हुआ झाबुआ जिले का नाम
झाबुआ ने विश्व स्तर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था में इस ऐतिहासिक पल को नगर के इतिहास में दर्ज करवाया ।
शारदा ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित हुआ अनूठा कार्यक्रम
झाबुआ। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर झाबुआ
का राजवाड़ा चौक 1111 कृष्ण से सरोबार दिखाई दिया। पूरा नगर
जहां तीन वर्ष से लेकर पंद्रह वर्ष तक
कृष्ण बने बच्चों को देखकर
आल्हादित था, वहीं
झाबुआ ने विश्व स्तर पर गिनीज बुक
ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था के
प्रतिनिधि मनीष विश्नोई की
उपस्थिति में इस ऐतिहासिक पल को
नगर के इतिहास में दर्ज करवाया । इस
आयोजन में विश्व में अनूठे एवं भव्य
आयोजन को दर्ज कराने में शारदा
ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वारा
आयोजित इस धार्मिक एवं मनोहारी
कार्यक्रम में अपना स्थान बनाने में
कामयाबी हासिल की। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे
राजवाड़ा चौक में कृष्ण रूप में तैयार किये गए।
रोटरी में
बनाई गई लाईन पर पंक्तिबद्ध कृष्ण
स्वरूप में विभिन्न वेशभूषा एवं
मेकअप में एकत्रित होकर दिखाई
दिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली
बच्चो ने राधा कृष्ण एवं गोपियों की
भूमिका में संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति
दी जिससे पुरा राजवाड़ा चौक
तालियो से से गुंजायमान
हो गया। पुरा माहौल कृष्ण के स्वरूप
से भक्तिमय हो गया तथा श्रीकृष्ण के
जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर
पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड
संस्था के प्रतिनिधि डॉ. मनीष
विश्नोई मुंबई , शिवगंगा के प्रमुख
पद्मश्री महेश शर्मा, इतिहासविद डॉ
केके त्रिवेदी सहित नगर के गणमान्य
नागरिक उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर बडी संख्या में
महिला एवं पुरूष कार्यक्रम को देखने उपस्थित रहे।
आपकी राय