पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आयोजित होगी ‘‘सदभावना दौड‘‘
दौड समाप्ती स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा।
20 अगस्त को मनाया जाएगा सद्भावना दिवस
झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 20 अगस्त 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस पर सद्भावना दौड 20 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से राजवाडा चौक झाबुआ से प्रारम्भ होकर नेहरू मार्ग ब्लाक कालोनी,राजगढ नाका, पुलिस लाईन, कलेक्टर कार्यालय होते हुये बहुद्देशीय खेल परिसर झाबुआ पर संपन्न होगी। सदभावना दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जावेगा एवं भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। दौड समाप्ती स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा।
अधिकारी कर्मचारियो कोे दिलाई जावेगी प्रतिज्ञा
सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।
आपकी राय