झाबुआ जिला निर्वाचन कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्तिया
आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र अंतिम तारीख तक जिला निर्वाचन
अधिकारी को स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिशः भेज सकते है।
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित है , आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2019 तक है ।
पद का नाम
|
मानदेय
|
वर्ग संवर्ग
|
---|---|---|
डाटा इंट्री ऑपरेटर (संविदा)
|
10260/- ( प्रतिमाह )
|
अनुसूचित जनजाति
|
शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ता
- राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेण्डरी या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण।
- मेप आई.टी. द्वारा आयोजित कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा CPCT उत्तीर्ण।
आयु सीमादिनांक 1.1.2019 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष एवं महिला अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष।
अन्य शर्ते
- डाटा इंट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति दिनांक 29.02.2020 तक के लिए की जावेगी। संविदा अवधि आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जा सकेगी।
- आवेदक निर्धारित प्रारूप में' आवेदन पत्र अंतिम तारीख तक जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिशः भेज सकते है। विस्तृत जानकारी और शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट mplocalelection.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
- शैक्षणिक योग्यता,मूल निवास,आरक्षण और आयु की शर्ते पुरी करने वाले आवेदक का चयन
- सीपीसीटी परीक्षा में कम्प्यूटर प्रोफिशयेन्सी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट से किया जावेगा |
- CPCT परीक्षा में हिन्दी टाइपिंग में क्वालिफाई करना आवश्यक है। अन्यथा टाइपिंग का स्कोर मेरिट में नहीं जोड़ा जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2019 तक है । उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन प्रक्रिया में नहीं होंगे।
विज्ञप्ति एवं आवेदन प्रारूप नीचे देखे
आपकी राय